निपुण भारत के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उप शिक्षा निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया,उप शिक्षा निदेशक ने सख्त हिदायत दी कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट द्वारा बी.आर.सी.,टांडा (ग्रामीण) में चल रहे निपुण भारत के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण में लगभग 30 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया गया साथ ही कहा गया कि यदि शिक्षक अनुपस्थित होते हैं या समय से प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनिवार्य रूप से कार्यवाही की जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राचार्य द्वारा दोनों प्रशिक्षण कक्ष में जाकर शिक्षकों से बातचीत की गई एवं निपुण मिशन से संबंधित प्रश्न भी किए गए। शिक्षकों द्वारा सही जवाब मिलने पर सराहना की गई। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि टांडा ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाया जाना है और इसके लिए सभी को अथक प्रयास करना होगा।छात्रों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों ने प्राचार्य जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराते हुए जल्द ही सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाया जाएगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी टांडा (ग्रामीण ), डायट मेंटर वीना चौधरी, डायट प्रवक्ता डॉ सुरेश कुमार, आरपी हरि श्याम वर्मा, राम श्याम पटेल,अजीत सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know