*लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में 4 से 6 नवम्बर तक दुनिया भर के आर्किटेक्ट्स का लगेगा जमावड़ा*

*दोपहर 12 से रात 9 बजे तक आम जनता को नि:शुल्क प्रवेश*

*कैसे पायें और बनायें अपने सपनों का घर के बारे में मिलेगी जानकारी*
लखनऊ वास्तुविद संघ के त्रिदिवसीय सम्मेलन “आविर्भाव"(LAF '2022)का आयोजन दिनाँक- ४,५,६  नवम्बर को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में होगा जिसमें दुनिया भर के आर्किटेक्ट्स शामिल होंगे।जहां आम आदमी को घर बनाने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता साधने  के बारें में जानकारी मिलेगी । सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने में निर्माण उद्योग एवं वास्तुविदो की भूमिका पर चर्चा करना है। इस  सम्मेलन  में  देश  व प्रदेश  के विभिन्न भागों से २००० से  ज्यादा वास्तुविदो व सम्बंधित विशेषज्ञ  सम्मिलित होंगे। इसके साथ  ही  समाज के निर्माण एवं  जनजीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे संस्कृति, पर्यटन, धरोहर, चिकित्सा, शिक्षा, खेल- कूद इत्यादि में  वास्तुविदो के योगदान पर चर्चा होगी।
  इस त्रिदिवसीय सम्मेलन में एक निर्माण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके द्वारा आम जनता को निर्माण क्षेत्र के नवीनतम तकनीकों एवं सामग्री के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में  सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग इकाईयो की भागीदारी भी रहेगी। इसके अतिरिक्त निर्माण श्रमिको के लिये कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी जिससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि एवं उनका जीवन स्तर उन्नति की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही वास्तुकला के अध्ययनरत छात्र- छात्राओं  एवं अन्य युवा वर्ग के लिये विभिन्न प्रतियोगितायो व अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से उनका प्रतिभाग,योगदान तथा निर्माण के क्षेत्र मे ज्ञान प्राप्ति एवं संवर्द्धन का प्रयास भी सुनिश्चित किया गया है।
इसके साथ ही इस सम्मलेन में विभिन्न कार्यशालाओं का जैसे कि वैदिक प्लास्टर कार्यशाला, जिसमे cow-dung (गाय का गोबर) के उपयोग का करना सम्मिल्लित है
प्रदेश के विकास और गौरव के उत्थान के लिए, एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की जो महती संकल्पना की गयी है, उस को धरती पर उतारने के भगीरथ प्रयास के एक कणबिंदु के रूप मे आयोजित इस समारोह में आप  उपस्थिति  कर हम सभी को कृतार्थ करें, यही हम लोगों की करबद्ध  प्रार्थना है।
 -----------------------------------------------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने