उतरौला//उतरौला (बलरामपुर) वार्ड नंबर 3 गांधीनगर मध्य के 84 पुराने वोटरों के नाम काट दिया गया व ऑनलाइन ऑफलाइन 69 मतदाता नए मतदाताओं का नाम नहीं जोड़ा गया।
वार्डवासी मोइन अख्तर सिद्दीकी ने मतदाता सूची में व्यापक हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी व चुनाव अधिकारी नगरपालिका परिषद एसडीएम उतरौला को सौंपकर मतदाता सूची सही कराने की मांग की है ।
उन्होंने बताया की 86 वर्षीय जानकी देवी गुप्ता का नाम काट दिया गया जबकि उनका नाम पूर्व में दर्ज है और मौके पर सत्यापन भी किया गया पुराने सूची से इमरान, आरिफ, जमशेद ,इफ्तिखार, बाबी, जुबेदा, मोहम्मद फाजिल, महफूज, शाहनवाज, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शाहबाज, शकील, गुलअफशा एहसानुल्लाह, अली जेनब, मुसब्बर, मैना, शहनाज, शाहनवाज, शबि अजरा, शबनम, इशरत जहां, शहजाद, निदा, अब्दुल अजीज, मोहम्मद आदिल, अमीना खातून, शहनाज, खातून, मंजर ,साजिदा, खलिदा, कुलसुम बानो, मोहसिना, उसना परवीन, उदा बानो, मोहम्मद वकील, तबस्सुम, सोफिया खातून, सुफियानउल्लाह, अकबर ,साफिया शोहरत व इसके अलावा 69 नामों को बढ़ानेने का आवेदन किया गया था लेकिन अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली सूची में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया जिसके चलते तमाम नए मतदाता अपना मतदान करने से वंचित रह सकते हैं ।
उन्होंने उप जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष निर्वाचक नामावली बढ़ाने की मांग की है
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know