✍️
प्रेसनोट
*राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में दिनांक 27.11.2022 को मा0 मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन का प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर निम्न यातायात डायवर्जन व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।*
अयोध्या।
*1.* देवकाली बाईपास, शांति चौक, नवीनमंण्डी बाईपास एवं सहादतगंज बूथ नं0 1 से कामर्शियल वाहन पुर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।
*2.* मनुचा तिराहा से चार पहिया, तीन पहिया वाहन रीड़गंज की तरफ डायवर्ड किया जायेगा।
*3.* अग्रसेन चौराहा से मकबरा तिराहा की तरफ चार पहिया, तीन पहिया व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*4.* पुष्पराज चौराहा जी0आई0सी0 की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*5.* खिड़की अली बेग तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*6.* कसाबाडा तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*7.* रिकाबगंज चौराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के
*8.* सहादतगंज बूथ नं0 1 से रोडवेज बस अड्डा की तरफ रोडवेज बसों एवं भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*9.* प्रबुद्ध जन सम्मेलन के कार्यक्रम में आने वाले वाहन सहादतगंज बूथ नम्बर-01 से होकर सहादतगंज हनुमानगढ़ी से दाहिने मुडकर डी०एम० चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन के बगल बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेगें।
*नोट-यह डायवर्जन व्यवस्था प्रबुद्ध जन सम्मेलन के कार्यक्रम में आने वाले वाहनों पर लागू नही रहेगा।*
*पार्किंग व्यवस्था (अयोध्या शहर क्षेत्र)*
*सुल्तानपुर, अमेठी, बीकापुर, मिल्कीपुर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग-*
*1.* मकबरा तिराहे के बगल डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम का खाली मैदान
*2.* बहु बेगम मकबरा के अन्दर खाली मैदान
*बाराबंकी, रूदौली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन की पार्किग-*
*3.* जीजीआईसी स्कूल ग्राउण्ड
*4.* स्काउड ग्राउण्ड का खाली मैदान
*5.* जेल के पीछे खाली मैदान
*अम्बेडकरनगर मया बाजार, पुराबाजार से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग-*
*6.* महाराणा प्रताप इण्टर कालेज लालबाग फतेहगंज अयोध्या
*नोट- प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम में रिकाबगंज एवं चौक की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहन गुरूनानक स्कूल पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know