टी20 क्रिकेट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पलड़ा भारी है. द्विपक्षीय सीरीज में पिछले 8 मैचों में कीवी टीम भारत को हरा तक नहीं पाई.
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगी. दोनों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला वेलिंग्टन में है. बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. भारत को इंग्लैंड ने और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने मात दी थी. अब दोनों की कोशिश एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने की है, मगर केन विलियमसन की टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं है.
भारतीय टीम कीवी टीम पर हावी है, मगर 2007 से 2016 के बीच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती 5 टी20 मैच गंवाए थे, इसके बाद टीम में जोरदार वापसी की थी. भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था, मगर इस हार से पहले भारत ने 2020 में 5 मैच जीते थे और पांचों मैच 2020 में जीते थे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know