मुंगराबादशाहपुर। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन 2023 तक मूलभूत सुविधाओं से होगा लैस- चैयरमैन
रात में लाइट, फर्श, बैठने के लिए सीट व टंकी युक्त होगा शौचालय- रमेश चंद्र रत्न
रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का मामला प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियों का लेकिन आपकी बात जरूर विचार होगा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने बादशाहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और लोगों की सुनी समस्याएं व समाधान के साथ दिया आश्वासन।
आपको बता दें कि जिले के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के बाद जिले के अंतिम छोर पर स्थित मुंगराबादशाहपुर नगर के रेलवे स्टेशन बादशाहपुर पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर यात्री सेवा समिति (पीएससी) रेल मंत्रालय भरत सरकार रमेश चंद्र रत्न निरीक्षण करने के लिए सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक आरबी राम, उमाशंकर चौरसिया, राजकुमार जायसवाल शैलेंद्र साहू व अन्य क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का स्वागत माला पहनाकर किया। चैयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने स्टेशन जैसी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई और स्टेशन के कायाकल्प को लेकर काफी देर तक अधिकारियों के साथ बातचीत की।
इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए रेलवे बोर्ड के चैयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने बताया कि 2023 तक बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित तैयार हो जाएगा और ख़राब प्लेटफार्म उसकी दूरी, टंकी युक्त शौचालय, रात्रि बिजली आपूर्ति, बैठने के लिए सीट आदि को एक माह में ही पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। मीडिया के पूंछे जाने पर रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों का काम है लेकिन फिर भी आपकी बात सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे।
नगर भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल व मनीष त्रिपाठी ने नीरांचल एक्सप्रेस वे अर्चना एक्सप्रेस सहित अन्य समस्याओं को लेकर चैयरमैन को अपना ज्ञापन सौंपा और जल्द ही निस्तारण कराने की मांग की। इसी क्रम में छात्र शिवम दुबे व शिवम गुप्ता ने बताया कि आये दिन मुँगरा मे ट्रेनों से दुर्घटना हो रही और रेलवे प्रशासन निद्रा मे बैठी रहती है और आरओ जल की व्यवस्था की जाए, जैसी अनेक समस्या विद्यार्थी झेल रहे हैं।
ये नगर शैक्षिक पटल पर पूरे जिले मे जाना जाता है इसको दरकिनार नहीं किया जा सकता,अंत मे उन्होंने आश्वासन दिया जल्द ही निराकरण किया जाएगा। वहीं उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुए पूंछा कि टिकट को लेकर ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा रहा है और कोई असुविधा तो नहीं है तो यात्रियों ने बताया कि उचित शुल्क लिया गया है और हमें कोई भी असुविधा नहीं है। जिस पर उन्होंने सबका धन्यवाद करते हुए गंतव्य स्थान को रवाना हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know