उतरौला(बलरामपुर)
शुक्रवार को आरटीएम हास्पिटल उतरौला द्वारा ग्राम रेनुवा हासिम पारा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सौ मरीजों का  जांच कर दवा दिया गया। लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर की खूब सराहना की।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, अस्थमा, सर्दी खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों का जांच व इलाज कर रहे आरटीएम हॉस्पिटल के प्रबंधक, डॉ आलोक मौर्य ने बताया कि, इस समय डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। यदि समझदारी न दिखाई तो डेंगू समेत अनेक बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को सही बीमारी का पता लगता है। 
ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे थे। वैसे मरीजों के लिए यह निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रहा है। निशुल्क चिकित्सा शिविर में फार्मेसिस्ट अंकुर जायसवाल, जीएनएम जया, संगीता, अविनास,शिवम, ध्रुव राज का सराहनीय सहयोग रहा।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने