*संवादाता:- राम कुमार यादव*

डीएम व एसपी ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, 
डेंगू वार्ड की क्षमता 20 से बढ़ाकर 50 बेड किये जाने के दिये गये निर्देश 
बहराइच 02 नवम्बर। संचारी एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ मेडिकल कालेज के महार्षि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच का औचक निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने इमरजेन्सी, जे.ई./एईएस व डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों, अल्ट्रासाउण्ड तथा एक्सरे मशीन कक्ष का निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा मरीज़ों व तीमारदारों से भी चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया।
जे.ई./एईएस व डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि वार्ड की क्षमता को 20 से बढ़ाकर 50 बेड कर दी जाय। वार्ड के निरीक्षण के दौरान डीएम ने तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी मरीज़ों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराइ जाए।


 डीएम व एसपी ने वार्ड में भर्ती मरीज़ों का कुशल क्षेम पूछते हुए कहा कि ईश्वर से मेरी कामना है कि आप सभी लोग शीघ्र की स्वस्थ होकर सकुशल अपने-अपने घरों को लौटे। एक्स-रे वार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि वर्तमान समय में 435 एक्सरे प्लेट उपलब्ध है और प्लेटों की अग्रिम डिमाण्ड कर ली गयी है। डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में प्लेटों का स्टाक शून्य नहीं होना चाहिए। समय रहते प्लेटों की डिमाण्ड अवश्य की जाय। डीएम ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन की क्रियाशीलता के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया चिकित्सालय व वार्डों की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान अली सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
                

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने