*समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क कोचिंग हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर घोषित*
लखनऊ: 09 नवम्बर, 2022
आई.ए.एस. (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 एवं पी.सी.एस. (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पूर्व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये निशुल्क कोचिंग हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है। प्रवेश परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट-www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।
*बयान- "* ज़रूरतमंद प्रतिभागियों को अवसर की समानता देने के लिए नि:शुल्क कोचिंग संचालित किया जा रहा है। कोचिंग के स्तर में निरंतर सुधार हुआ है, जिसकी वजह से पीसीएस - 2021 के फ़ाइनल रिज़ल्ट में रिकॉर्ड 43 अभ्यर्थी चयनित हुए। कोचिंग के स्तर पर और सुधार किए जा रहे हैं और अच्छे शिक्षक भी आबद्ध किए जा रहे हैं।" - असीम अरूण, राज्यमंत्री (स्व.प्र.) समाज कल्याण
पावेल बन्धु
सूचना अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know