इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 18 नवम्बर, 2022 को क्लाइमेट
चेंज कन्वेंशन का आयोजन किया जायेगा
 
लखनऊ: 17 नवम्बर, 2022

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 18 नवम्बर, 2022 (शुक्रवार) को प्रात: 10:30 बजे से 12:30 बजे तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन का आयोजन किया जायेगा। इस कन्वेंशन में लखनऊ एवं बाराबंकी के उच्च प्राथमिक एवं कोम्पोजिट विद्यालयों के लगभग 300 बच्चे प्रतिभाग करेंगे तथा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
यह जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय करन आनन्द ने दी। उन्होने बताया कि क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन हेतु प्रदेश के 20 जिलो में लगभग 250 उच्च माध्यमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विगत एक माह से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रभाव को समझने के लिए पोस्टर, लेख एवं नुक्कड़ नाटकों आदि का प्रदर्शन करते हुये जनसमुदाय को जागरूक किया गया। सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन विषय पर बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर का भी प्रदर्शन किया जाएगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने