14 नवम्बर को राजकीय आईटीआई में आयोजित होगा अप्रेन्टिस मेला
बहराइच 11 नवम्बर। प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में आई.टी.आई., सेवायोजन, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशुक्षता मेला (पी.एम.एन.ए.एम.) योजना के अन्तर्गत एक अप्रेन्टिस मेला का आयोजन 14 नवम्बर 2022 को प्रातः 10.00 बजे राजकीय आई.टी.आई. परिसर, निकट चौपाल सागर, नानपारा रोड, बहराइच में किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजकों द्वारा आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों का चयन अप्रैन्टिस हेतु किया जायेगा। मेले में 18 से 30 आयु वर्ग के समस्त आई.टी.आई., डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर 13 नवम्बर 2022 तक अवश्य करा लें साथ ही अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आई.टी.आई., डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की 02 अदद फोटो एवं बायोडाटा के साथ 14 नवम्बर 2022 को प्रातः 10.00 बजे राजकीय आई.टी.आई., परिसर, निकट चौपाल सागर, नानपारा रोड, बहराइच में उपस्थित होकर अप्रैन्टिस मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know