नौपेड़वा। मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित करीब 10 लाख की चोरी

भुक्तभोगी घटना के समय इलाज कराने लखनऊ गया था
 
 नौपेड़वा,जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के पूराशेरखा रन्नो गांव के एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित घर में रखें जेवरात समेत करीब 10 लाख के सामान चुरा ले गए। घटना के समय भुक्तभोगी इलाज कराने लखनऊ गया था। शनिवार को भीषण चोरी की सूचना पर पहुँचा भुक्तभोगी थाने पर तहरीर दी है। 
पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 

घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर पीएसी कैम्प कर रही है बावजूद इसके किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। उक्त गांव निवासी ताज मोहम्मद और उनके भाई मोहम्मद इलियास का परिवार एक ही मकान में रहता है। ताज मोहम्मद रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। इन दिनों अपनी पत्नी नेहा कौशर के इलाज के सिलसिले में घर आए हैं। वह वह पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए थे। मकान में ताला बंद था। सुबह ताज मोहम्मद के छोटे भाई नूर मोहम्मद ने मकान का ताला टूटा देख शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। नूर मोहम्मद ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देते हुए लखनऊ में पत्नी का इलाज करा रहे हैं भाई ताज मोहम्मद को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की परन्तु चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। चोरी की सूचना पर लखनऊ से घर पहुँचे ताज मोहम्मद ने थाने पर जाकर घटना की तहरीर पुलिस को दी। भुक्तभोगी के अनुसार चोर मकान के अंदर 4 कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख बीस हजार नकद, सात लाख से अधिक कीमत की ज्वेलरी, सिलाई मशीन, कपड़े,  वाशिंग मशीन, फ्रीज और गृहस्थी के अन्य सामान उठा ले गए। फ्रीज और वाशिंग मशीन घर से एक किलोमीटर दूर बगीचे में मिली।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने