*प्रेस नोट/सराहनीय कार्य दिनांक 14.11.2022 थाना शोहरतगढ़*
*04 अन्तर्राष्टीय शातिर मोटर साइकिल चोरों को थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने नोमैन्स लैण्ड से किया गिरफ्तार । बुलेट व केटीएम बाइक सहित नाजायज देशी तमन्चा व मोबाइल फोन बरामद ।*
दिनांक 06-11-2022 को सिद्धार्थनगर पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर एक ट्विट प्राप्त हुआ कि बुलेट मो0 साइकिल UP32LQ7440 जो 03-10-2021 की रात्रि में लखनऊ से चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना अमीनाबाद लखनऊ में मु0अ0सं0 117/2021 धारा 379 भादवि0 पंजीकत है, जिसका चालान जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के मोहनकोला में हुआ है और चालान में अपलोड की गयी फोटो में वाहन चालक स्पष्ट दिखाई दे रहा है । जिसके सम्बन्ध में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त वाहन की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम बसन्तपुर नोमैन्स लैण्ड के पास से समय सुबह 04:25 बजे दो मोटर साइकिल पर सवार 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उक्त चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ एक अदद मुंबई से चोरी की गयी केटीएम बाइक, एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस व एक अदद चाकू बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 401/22 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि बनाम हासिम, इबरार खान, अब्दुल कादिर उर्फ गुड्डू व तबारक मु0अ0सं0 402/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इबरार खान व मु.अ.सं. 403/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अब्दुल कादिर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*पुलिस पूछताछ का विवरण*- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि “हम लोग भारत के विभिन्न प्रान्तों से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट को बदलकर नेपाल ले जाकर बेंच देते है और उससे प्राप्त धन को आपस में बांट लेते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम*-
01- तबारक पुत्र सफी मोहम्मद निवासी औरहवा थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल उम्र 30 वर्ष ।
02- इबरार खान पुत्र रहमत अली निवासी विशुनपुर थाना चनरौटा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल ।
03- अब्दुल कादिर उर्फ गुड्डू पुत्र रोशन उर्फ करम हुसैन उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी बसन्तपुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- हासिम पुत्र लैस मोहम्मद उम्र लगभग 30 वर्ष नि0 बसन्तपुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण*-
01- 01 अदद रायल इनफिल्ड बुलेट मोटर साइकिल रजि0सं0 (UP32LQ7440) सम्बन्धित मु0अ0सं0 117/2021 धारा 379 भादवि0 ।
02- 01 अदद मोटर केटीएम साइकिल इं0 नं0 9906114131 चेसिस नं0 MD2JYB2KC022789 ।
03- एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस ।
04- एक अदद चाकू ।
05- 580रु0 नेपाली व 200रु0 भारतीय ।
06- 04 अदद मोबाइल फोन ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
01- उ0नि0 रमाकान्त सरोज, चौकी प्रभारी कोटिया, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 रामा प्रसाद यादव, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- हेका0 सतेन्द्र यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- का0 मनोज यादव, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- का0 बृजेश यादव, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- का0 सन्तोष यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- का0 प्रेमचन्द, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know