विजयी हुये खिलाड़ियों को नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने दिया पुरस्कार
मऊ ।। नगर के जीवन राम छात्रावास के मैदान में चल रहे 05 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को सकुशल संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में 71वें उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा था। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विकास शहरी समग्र, विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए0के0 शर्मा रहे। मंत्री जी के मंच पर पहुंचते ही वालीबॉल एसोसिएशन के संयोजक अध्यक्ष उत्पल राय ने उन्हें मोमेंटो व गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विजई टीमों को नगर विकास मंत्री ने ट्राफी भेंट किया। रविवार को हुए फाइनल मैच काफी रोचक रहा, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमी रही।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने सबसे पहले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मंच से खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नहीं थके। उन्होंने कहा कि पहले मऊ विकास पुरुष कल्पनाथ राय के नाम से जाना जाता था। बीच में कुछ दिक्कतें रही है।लेकिन अब फिर से प्रदेश की योगी सरकार में मऊ का विकास हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा वालीबॉल में रुचि है। इसलिए यह खेल देखकर उन्हें काफी आनंद आया। उन्होंने कहा मै मऊ की धरती का विद्यार्थी रहा हू।आजीवन विद्यार्थी रहकर मऊ की सेवा करना चाहता। यहां के लोग उनका हाथ व कान पकड़कर के उनकी सेवा ले सकते है।
कहा कि जो हमारी यहां विरासत थी स्वदेशी कॉटन मिल, परदहा मिल थी उन जमीनों का सदुपयोग करते हुए ये माफियाओं व गुंडे बदमाशों के हाथ में चली जाए, इससे पहले हमें उन जमीनों का सही उपयोग करके मऊ को एक औद्योगिक हब बनाना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know