उत्तर प्रदेश : "राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन" के उत्तर प्रदेश वरिष्ठ महासचिव, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी इकाई श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञपति जारी कर उत्तर प्रदेश में हो रहे RTI कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पर अपने विचार व्यक्त किये ।
श्री कृष्ण कुमार गुप्त जी ने कहा कि देश में संविधान लागू है और किसी भी विभाग के किसी भी अधिकारी को यह अधिकार नहीं कि वह संविधान प्रदत्त अधिकारों पर अतिक्रमण करें ।
श्री कृष्ण कुमार गुप्त जी ने जिला सोनभद्र में पुलिस उप-निरीक्षक श्री अमित त्रिपाठी द्धारा RTI कार्यकर्ता श्री राजन निषाद प्रकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा की देशभर के RTI एक्टिविस्ट केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, वाराणसी ज़ोन, मण्डल मिर्जापुर, जिला सोनभद्र के अधिकारियो को ई-मेल भेज कर अपना विरोध दर्ज करा, दरोगा श्री अमित त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
श्री कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया कि "राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन" की संस्थापक सुश्री आस्था माथुर जी ने निर्दोष RTI कार्यकर्ता श्री राजन निषाद को थाना ओबरा पुलिस द्धारा हथकड़ी लगाए जाने के मामले को माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी याचिका के माध्यम से प्रस्तुत किया है, हमारा संगठन प्रकरण में निष्पक्ष, न्यायिक कार्यवाही पुलिस उप-निरीक्षक श्री अमित त्रिपाठी के विरुद्ध चाहता है, हमारा संगठन गरीब, मजलूम, सताये हुए लोगों की आवाज बनकर समाज को जागृत कर रहा है, पीड़ित को न्याय दिलाना ही हमारा मकसद है । आय दिन पुलिस RTI एक्टिविस्टो से पता नहीं क्यों इतनी दुश्मनी रखती है, जहां जहां जुल्मों सितम हुआ है आरटीआई एक्टिविस्ट ओने अपनी आवाज को बुलंद किया है गरीबों मजदूरों का चारों वैबसों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ठोस कदम उठाया है यही सब मामला लेकर के पुलिस हमेशा आरटीआई एक्टिविस्ट वो से चिड़ी और हमेशा दांवपेच खोजती रहती है कि है बहुत ही ज्यादा लोगों की मदद करता है इसके ऊपर कोई ना कोई एक्शन हम पुलिस लोगों के द्वारा लिया जाना चाहिए ! पुलिस की वर्दी में गुंडा गिरी दिखा रहे हैं पुलिस वाले, श्री कृष्ण कुमार गुप्त जी ने कहा हमारा संगठन पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रहा है और यह गरीबों के साथ हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा! पुलिस क्यों ना हम से चिड़ी जलते रहे चाहे जो भी करें हम गरीबों कि मदद करते हैँ और करते रहेंगे ! पूरे उत्तर प्रदेश की टीम नें दुख व्यक्त की, गोरखपुर मण्डल व महराजगंज के समस्त पदाधिकारियों नें गहरा दुःख व्यक्त किया, और सभी लोगों ने कहा हम श्री राजन जी के साथ हैं साथ थे साथ हैं और साथ रहेंगे!
दुख व्यक्त करने वाले पदाधिकारियों के नाम
श्री धीरेंद्र प्रकाश द्विवेदी जी, श्री डॉक्टर शैलेंद्र कुमार वर्मा जी, श्री आशीष मिश्रा जी, डॉक्टर गुलाम नबी जी, मास्टर जावेद अहमद जी, श्री राजेश पासवान जी,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know