सुल्तानपुर -पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। सुल्तानपुर के पास BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। कार टक्कर के बाद पूरी तरह से पिचक गई है।
बताया जा रहा है कि BMW कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सुल्तानपुर की ओर से जा रही थी। वहीं लखनऊ की ओर से उसी रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर आ रहा था। इसी बीच दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अंदर बैठे चारों लोग और उसका इंजन दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया है। साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का है सिर और हाथ 20-30 मीटर दूर जाकर गिरा है। हादसे के बाद बोरियों में भरकर BMW कार को ले जाया गया।
DM रवीश गुप्ता और SP सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे। DM ने SDM को दुर्घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। DM रवीश गुप्ता ने बताया कि कार के नंबर के जरिए मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। क्रेन मंगवा कर वाहनों को हटवाया गया है।
कार पर यूके 01सी 0009 नंबर लिखा है। यह रानीखेत के ताली रिवनी स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के मालिक की बताई जा रही है। जबकि कंटेनर मुरादाबाद के मोहल्ला मनिहारन निवासी कयूम का है।
इनकी लोगों की हुई है मौत
इस हादसे में मरने वाले 3 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि एक व्यक्ति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
आनंद प्रकाश (35), निवासी डेहरी आनसून (बिहार)
अखिलेश सिंह (35), निवासी औरंगाबाद (बिहार)
दीपक कुमार (37) , निवासी औरंगाबाद (बिहार)
एक्सप्रेस-वे पर OFC केबल बिछाई जा रही थी
दरअसल, एक्सप्रेस-वे पर इन दिनों OFC केबल बिछाने का काम चल रहा है। इसलिए एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। इसके चलते एक लेन से ही गाड़ियां आ-जा रही थीं। हादसे की एक वजह यह भी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know