जौनपुर। गाजे बाजे के साथ मां लक्ष्मी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर के नेतृत्व में बुधवार की शाम को महासमिति से सम्बन्धित समस्त पूजन समितियों की प्रतिमाएं नखास स्थित शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गई। इसके पहले समस्त प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुई जहां से शोभायात्रा के रूप में निर्धारित मार्गों से होते हुए नखास स्थित विसर्जन घाट के बगल में बने शक्ति कुण्ड पर पहुंची।
यहां विसर्जन प्रभारी शिवचरन निषाद व रोहित निषाद की देखरेख में एक एक करके प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने शोभायात्रा में खड़ी सबसे आगे प्रतिमा का पूजन अर्चन करके किया,जहां से अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली व महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिमाएं आगे बढ़ीं। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष पर संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने प्रतिमाओं का स्वागत किया। वहीं निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, समाजसेवी अजय नाथ जायसवाल सहित अन्य ने शोभायात्रा एवं झांकी का अवलोकन किया। शोभायात्रा को अहियापुर मोड़ से विजर्सन घाट तक ले चलने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष राहुल सिंह व राहुल प्रजापति ने निभाई। शोभायात्रा के सहयोगियों एवं अतिथियों का स्वागत विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय व जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know