नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया


         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
  अंबेडकर नगर, 14 अक्टूबर 2022। नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 देर सायं को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन डॉ अशोक कुमार स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साधु वर्मा  तथा महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेनू वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके उपरांत श्री साधु वर्मा द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए बताया गया की युवा महोत्सव के माध्यम से युवा अपनी अलग अलग प्रतिभाओं का प्रस्तुतिकरण कर सकते हैं। चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी के प्रतिभागी को विषय और समय सीमा बताते हुए उनको निर्धारित स्थान पर प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सभागार में भाषण प्रतियोगिता से कार्यक्रम शुरू हुआ। नागरिकों में कर्तव्य कि भावना विषय पर युवाओं ने अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता के उपरांत युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों में कर्तव्य कि भावना विषय पर युवाओं द्वारा संवाद किया गया। जिसमे बी न के बी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुचिता पाण्डेय जी, बी न के बी महाविद्यालय के अध्यापक डॉ वगैश शुक्ला, युथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता तथा अशोक स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तेज प्रकाश वर्मा जी द्वारा युवाओं के बीच अपने विचार रखे l तत्त पश्चात सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन जी द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही निर्णायक मण्डल एवं विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और अंत में जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर  कार्यक्रम का समापन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में देवेंद्र कुमार, प्रीति चौबे और खुशबू यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में सामना जेहरा, श्रेया उपाध्याय तथा रूचि वर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में शशांक मौर्या,शुभी मिश्रा तथा अर्पिता पाण्डेय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी कार्यशाला में अमित कुमार, प्रियंका अग्रहरी तथा उत्कर्ष मौर्या ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामुहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूबी एंड टीम, ए के स पी जी कॉलेज ग्रुप तथा रिया पाण्डेय ग्रुप ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवा संवाद में चार चुने प्रतिभागी सृष्टि सिंह, इशिका मिश्रा, शुभी मिश्रा तथा ओम प्रकाश रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री ओंकार नाथ बारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में समस्त विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नितिन वर्मा, गोमती प्रजापति, रीन राजभर आदि मौजूद रहे l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने