जनपद में अधिकांश लावारिस लाशों की नहीं हो पाती है शिनाख्त


         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। आज कल जनपद में आए दिन अज्ञात लाशें मिल रही हैं। उनमें से अधिकांश लाशों की शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी। वह अज्ञात लाशें पुलिस से आज भी खुद का पता पूछ रही हैं। मृतक कहां का है और किस स्थिति में मौत हुई है?  ये सवाल अंबेडकर नगर पुलिस के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ हैं। हांलाकि कुछ ही लाशों की  शिनाख्त हुईं हैं। आपको बता दें कि अज्ञात लाशें खेत, झाडि़यों और रोड पर पड़ी मिल रही हैं। इनसे लोग काफी खौफ में है। इन गुमनाम लाशों में से कुछ की ही शिनाख्त हो पाई है। और कुछ अधिकांश लाशें पहचान की मोहताज बनी रहती हैं.जिनका एक निधार्रित समय सीमा के बाद पुलिस खुद दाहसंस्कार करा देती है। ये शव ऐसे होते है जिनका कोई वारिश नहीं होता है।हफ्ते भर में मिलीं आधा दर्जन लाशें।इनका क्रिया कर्म पुलिस को ही करवाना पड़ता है। पिछले एक हफ्ते में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस को करीब आधा दर्जन अज्ञात लाशें मिली हैं। पुलिस ने इन सभी शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इनके परिजनों के आने का इंतजार पुलिस भी कर रही है। वे गुमनाम लाशें अभी भी पुलिस की डायरी में लावारिश ही हैं। मिलने वाली अज्ञात लाशें तीन दिन तक ही रखी जाती हैं। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने