खुटहन। जिस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की उसी में बने असिस्टेंट प्रोफेसर
खुटहन,जौनपुर। खलसापट्टी गांव निवासी होनहार ने जिस विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल किया था,उसी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन कर खुद को जहां कुशाग्र छात्र होना साबित कर दिखाया है। वहीं उसकी इस सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
गांव निवासी डाॅक्टर आशीष सिंह ने आचार्य नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की थी। उन्होंने पीएचडी की उपाधि भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से प्राप्त किया था। उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आचार्य नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय में होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। आशीष ने सफलता का श्रेय बड़े भाइयों इंजीनियर सुनील सिंह, एडवोकेट संदीप सिंह, अध्यापक धनदीप सिंह व गुरुजनों के साथ साथ की खुद की कड़ी मेहनत को दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know