मुंगराबादशाहपुर। धनतेरस पर बाजार में खरीददारी को उमड़े लोग
प्रशासन की मौजदूगी में ऑटो रिक्शा व चार पहिया वाहन बाजार में घूम रहे हैं।
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। धनतेरस पर नगर में शनिवार को खरीददारी करने के लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं इस दौरान प्रशासन की मौजूदगी में ऑटो रिक्शा व चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा रहा, जिससे जाम की स्थिति रही।
धन धान्य वैभव और खुशियों के पर्व धनतेरस पर मुंगराबादशाहपुर नगर के बाजार में सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग विभिन्न सामानों की खरीददारी करने के लिए आने लगे। आभूषण, बर्तन, किराना, मिठाई सजावट के सामान व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीददारी करने के लोगों की भीड़ उमड़ी। चौराहे से साहबगंज, पुरानी सब्जी, मंडी नईगंज,कटरा मोहल्ले तक विभिन्न दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। बर्तन की दुकानों पर लोग बर्तन खरीदने के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे,दूसरी ओर झाड़ू की दुकान पर भी खासी भीड़ लगी रही। हलाकि पटाखा खरीदने के लिए लोगों को गुदड़ी मैदान जाना पड़ा। ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसलिए प्रशासन ने पटाखों की दुकान गुदड़ी मैदान पर लगाने के लिए पटाखा व्यापारियों से कहा। वहीं प्रशासन की मौजदूगी में ऑटो रिक्शा व चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know