बारह रबी-उल-अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया, तो वहीं जनपद के कस्बा ज़ैदपुर में तिरंगे के साथ देखे गए हरे झंडे, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शनिवार की शाम को मस्जिदों व घरों में रोशनी की गई।रविवार सुबह क़ुरआन ख्वानि के साथ फातिहा भी पढ़ी गई। दिन में शहर समेत पूरे जनपद में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिस में अंजुमनो द्वारा हज़रात मुहम्मद साहब की शान में नातें होती रहीं।बाराबंकी शहर का जुलूस फजलुर रहमान पार्क से सट्टी बाजार, घंटा घर, धनोखर, लय्यमंडी, निबलेट चौराहा, बेगमगंज होते हुए राजकमल, पीरबटावन के रास्ते पुनः फजुलूर रहमान पार्क पहुंचा, जहां पर दुआ मांग कर जुलूस का समापन किया गया।तथा जनपद के कस्बा ज़ैदपुर, सिद्धौर, राम नगर, बांकी, फतेपुर, व अहमदपुर, सहित सभी कसबों और गाँवों में जगह-जगह ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर नात ख्वानि का कार्यक्रम आयोजित हुआ,और मस्जिदों को सजाया कर तक़रीरी प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। जिस में उलेमा-ए-इकराम ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्तों पर चलने कि हिदायत की।कस्बा ज़ैदपुर में तिरंगे के साथ निकाले गए हरे झंडे, जिस में अंजुमनो के जलपान की व्यवस्था ज़ैदपुर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दाऊद अलीम, भाई अबू उमैर, हाजी ज़्याउर्रहमान, हारून राइन, सलमान मियां, तथा तफज़्ज़ुल हुसैन, सहित मौजूदा अध्यक्ष प्रतिनिधि रियाज़ अहमद द्वारा अपना-अपना कैम्प लगा कर की गई!
बाराबंकी सहित कस्बा ज़ैदपुर में भी तिरंगे के साथ दिखे हरे झंडे,
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know