संवाददाता रणजीत जीनगर
पाली:-18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी निमली ब्राह्मणान रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होगी, बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल एवं प्रभारी जंबूरी सेल पाली ने बताया कि इस राष्ट्रीय जंबूरी में 35,000 स्काउट गाइड पदाधिकारी गण सहभागिता करेंगे, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने इस बाबत समस्त मंडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की, इस बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा एवं अन्य पदाधिकारी गणो ने अपने अमूल्य सुझाव जंबूरी को श्रेष्ठतम बनाने के लिए प्रदान किए, जंबूरी ग्राउंड पर बिजली का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, पानी की व्यवस्था के लिए जीएलआर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, 35000 स्काउट गाइड के बैठने के लिए भव्य स्टेडियम तैयार हो रहा है, सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ बैरिकेटिग का कार्य प्रगति पर चल रहा है, सर्विस रोवर के कैंप कोटा और उदयपुर मंडल के शुरू हो गया हैं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्टेट चीफ कमिश्नर ने सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं सीओ स्काउट की प्रतिनियुक्ति की है जो लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर राज्य पदाधिकारियों को रिपोर्ट देंगे,
दीपावली अवकाश होने के बावजूद भी कई विभागों के कार्य निरंतर चलते रहें,
मॉनिटरिंग अवकाश में भी बाबू सिंह राजपुरोहित प्रभारी जंबूरी सेल पाली ,श्री मोहम्मद अशफाक पवार सीओ स्काउट नागौर श्री बाबू दिन काठात सचिव स्थानीय संघ ब्यावर द्वारा लगातार की जा रही है। साहसिक गतिविधियों के लिए एडवेंचर बेस 1 नवंबर से बनना शुरू हो रहे हैं साथ ही राष्ट्रीय स्तर की टीम भी 1 नवंबर से यहां पर आकर अपना कार्य प्रारंभ कर देगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know