डीएम और एसपी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी ई टी) के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
पीईटी 2022 के प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपर्ण ढंग से हुई संपन्न
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर 15 अक्टूबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 जनपद के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद अंबेडकर नगर में पी ई टी परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिलाधिकारी द्वारा बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर, रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज अकबरपुर, राजकीय विद्युत इंटर कॉलेज विद्युत नगर टांडा तथा कौमी इंटर कालेज टांडा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका कक्ष में ही सील कर दिया जाए। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई।प्रथम पाली में निर्धारित समय प्रातः10.00 बजे से शुरू हुई।परीक्षा के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की तलाशी के बाद ही प्रवेश मिला। इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराया गया।जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा कक्षों का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी कक्षों का गहनता से निगरानी की गई।साथ ही साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्रों के निर्धारित समय पर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा की वह उत्तर पुस्तिका में अपनी समुचित जानकारी अंकित करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know