बलरामपुर में लगातार बाढ़ के पानी ने 2017 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज रविवार 9-10 -2022 को राप्ती का जलस्तर 105.880 सुबह 8.00 हो गया जो अभी भी बढ़ रहा है
बाढ़ का असर नगर में तेजी से फैल रहा है नगर के मोहल्ला पहलवारा की तरफ से बाढ़ का पानी तेजी से नगर में प्रवेश कर रहा है जहां कल तक पहलवारा मोहल्ले में पीपल तिराहा के पास पानी था ,आज बाढ़ का पानी कर्बला की तरफ से होते हुए पावर हाउस और रोडवेज बस स्टॉप की तरफ बह रहा है
इसके अलावा मोहल्ला चिकनी में भी पानी तेजी से भर रहा है तुलसीपुर रोड मेवालाल पुलिस चौकी के पास लोगों के घरों और घर के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी हुई है
यही नहीं नगर के पूर्वी क्षेत्र के बांध से भी बाढ़ के रिसाव के कारण पानी भर रहा है
जिले में राप्ती नदी का जलस्तर
2014 105.510
2017. 105.540
2022. 105.560
कल 8-10 -2022 तक वहीँ
आज 9-10-2022 की सुबह 8 बजे तक 105.880 जल स्तर रहा .
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know