उतरौला (बलरामपुर)गुरुवार रात से शुरू हुए लेखपाल पुलिस विवाद तूल पकड़ता जा रहा है । आज भी लेखपाल संघ उतरौला काली पट्टी बांधकर कार्य से विरत रहा । उतरौला लेखपाल संघ अध्यक्ष के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट से नाराज लेखपाल लेखपाल संघ ईकाई तुलसीपुर, लेखपाल संघ ईकाई बलरामपुर , राजस्व संग्रह अमीन संघ, राजस्व निरीक्षक संघ उतरौला लेखपाल के पक्ष में उतर आए।
सभी संघों ने सोमवार से पूरे जिले में हड़ताल की चेतावनी दी है ।
आज उतरौला लेखपाल संघ बाढ़ राहत कार्य से दूरी बनाए रखते हुए हैं व काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहा है । पीड़ित लेखपाल संघ अध्यक्ष उतरौला बृजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 10:30 बजे तहसीलदार के आवास मैं एक चोर घुस गया था जब वह भागने लगा तो हम लोगों की नजर पड़ गई हो हम लोगों ने उसका पीछा किया और वह चोर भागकर कोतवाली की बैरक में पहुंच गया । जब जब हम अन्य लेखपालों के साथ वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए और मारपीट करने लगे । कई सिपाहियों ने मिलकर हमें लात घुसो डंडो बेल्ट से हमारी पिटाई की ,अन्य लेखपाल साथी जब बचाने कोशिश किए तो उनके साथ भी मारपीट की । सूचना पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी के सामने सिपाहियों की परेड कराई गई और हमारे साथ मारपीट करने वाले सिपाहियों की पहचान की गई। रात में ही कार्रवाई की बात कही गई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई शनिवार को उप जिलाधिकारी से जिलाधिकारी की वार्ता हुई तो उन्होंने दोपहर 2:00 बजे तक पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कराने का आश्वासन दिया । लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई जिससे हम सभी लेखपाल आज भी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं वह सभी कार्यो से विरत हैं।
लेखपाल संघ बलरामपुर, लेखपाल संघ तुलसीपुर , राजस्व संग्रह अमीन संघ , राजस्व निरीक्षक संघ ने उतरौला लेखपाल संघ को अपना समर्थन दिया है व सोमवार को जिले पर सभी संघों की रणनीति बनाकर पूरे जिले में सामूहिक हड़ताल किया जाएगा
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know