बलरामपुर जिले में शनिवार को पहले दिन की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। दो दिनों तक चलने वाले PET परीक्षा के पहले दिन जिले के पांचों केन्द्रों पर 3212 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1828 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के सकुशल संचालन में प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे।
शनिवार को जिलाधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना की निगरानी में परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के सघन तलाशी अभियान के साथ साथ परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी से पैनी नज़र रखी गई।
परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम न्यायिक ज्योति गौतम व जिला प्रबंधक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम पाली में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में 637 उपस्थित 347 अनुपस्थित,एम पी पी में 239 उपस्थित व 145 अनुपस्थित,डी ए वी में 240 उपस्थित व 144 अनुपस्थित,बलरामपुर बालिका विद्यालय में 310 उपस्थित व 170 अनुपस्थित तथा एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर विज्ञान संकाय ब्लॉक A में 159 उपस्थित व 129 अनुपस्थित सहित कुल 1585 उपस्थित तथा 935 अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में MPP में 237 उपस्थित व 147 अनुपस्थित,DAV में 234 उपस्थित व 150 अनुपस्थित,MLK ब्लॉक A में 184 उपस्थित व 104 अनुपस्थित GIC में 305 उपस्थित व 175 अनुपस्थित तथा MLK PG कॉलेज में 667 उपस्थित व 317 अनुपस्थित सहित कुल 1627 उपस्थित रहे जबकि 893 अनुपस्थित पाये गए।
पहले दिन परीक्षा में 5040 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के सकुशल संचालन में डीआईओएस गोविंदराम व डॉ चन्दन पाण्डेय, सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व जवान मुस्तैदी से डटे रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know