हिन्दी संवाद न्यूज :-: उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड 

औरैया // अयाना क्षेत्र में कई अन्ना मवेशियों में लंपी बीमारी के लक्षण दिखने से वहाँ के किसान परेशान हैं किसानों ने विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा शनिवार को थाने के पीछे घूम रहे एक अन्ना मवेशी के शरीर पर फफोले व गांठ पाई गई, इसके साथ ही कई बीमार हालत में खेत किनारे पड़े मिले नवादा निवासी गोविंद ने बताया कि अन्ना मवेशियों के कारण पालतू मवेशियों में भी लंपी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलकांत ने बताया कि अन्ना मवेशियों को टीका लगाने में समस्या आ रही है उन्हें पकड़ने के दौरान कई बार हमला भी कर देते है जिससे अन्ना मवेशियों को टीका नहीं लग पा रहे हैं इसलिए उनका टीकाकरण जल्दी नहीं हो पा रहा है लंपी के लक्षण मिलने वाले जानवरों की लगातार जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने