बाराबंकी -प्रेम एवं कौमी एकता के प्रतीक हाजी वारिस अली शाह की पावन तपोभूमि देवा शरीफ देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2022 का भव्य उद्घाटन परंपरागत रूप से शेख मोहम्मद हसन गेट पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की धर्मपत्नी श्री मती प्रीति सिंह द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ा कर तथा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने देवा शरीफ की मजार पर चादर चढ़ाकर मेला को परम परंपरागत रूप से प्रारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को सुगमता से संचालित किया जाए। इसके लिए मेला परिसर की समस्त व्यवस्थाओं को पूरा किया गया। मेले में अत्यधिक भीड़ रहेगी, कानून एवं अनुशासन को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के बली सदस्य राजा आनंद सिंह, कुमार कीर्ति वर्धन सिंह, संदीप सिन्हा , इकबाल मुबाशिर सहित समस्त सदस्य तथा संबंधित समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने