जौनपुर। महात्मा गांधी जयंती पर टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य ने परिसर में लगाया झाड़ू

जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह एवं अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का कृतित्व हमारे लिए अनुकरणीय है। आज विश्व में प्रत्येक जगह हिंसा का दौर चल रहा है ऐसे में महात्मा गांधी के अहिंसा का सिद्धांत और ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है। किस प्रकार गांधीजी ने अपने अहिंसा के हथियार से दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा लगाकर देश की सुरक्षा में जवानों और देश के विकास में किसानों के महत्व को प्रतिपादित किया। संगोष्ठी में बोलते हुए चीफ प्राक्टर प्रो.राजीव रतन सिंह ने कहा कि गांधीजी ने अपनी अहिंसा के माध्यम से जो कार्य कर दिया वह कार्य आज किसी भी माध्यम से करना संभव नहीं है। शास्त्री जी ने जय किसान कहकर किसानों को देश की प्रगति का मूल कारक बताया।

इस अवसर पर अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना दुबे,प्रो.शशि सिंह,प्रो.सुषमा सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, दुग्ध विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.राजेश पाल, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष अमित राहुल, डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ.हरिओम त्रिपाठी, डॉ.कनक सिंह, डॉ.राजेंद्र प्रसाद गुप्त, डॉ.शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर छाया सिंह, डॉ.नरेंद्र देव पाठक,डॉ संतोष कुमार, डॉ.अवनीश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के कैडेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने