जौनपुर। ढाई साल बाद दौड़ी रायबरेली - जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

जौनपुर। 22 मार्च 2020 से बंद दैनिक यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन जो रायबरेली से प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई,मड़ियाहूं, बरसठी,जफराबाद होकर जौनपुर जाने वाली 14201/14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आज ढाई साल बाद रायबरेली जंक्शन से चली और अपने निर्धारित समय से 36 मिनट विलंब से बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पहुचीं जिससे अब दैनिक यात्रियों की सफर आसान हो गया हैं।

रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारिणी
  
ट्रेन न0 14202 रायबरेली जं0 से प्रतिदिन सुबह 06:45 से प्रस्थान कर जायस सुबह 07:10, गौरीगंज सुबह 07:30, अमेठी सुबह 07:46, अंतू सुबह 08:02 प्रतापगढ़ जं0 सुबह 08:31,माँ बाराही देवी धाम सुबह 09:08, बादशाहपुर सुबह 09:44, जंघई जं0 सुबह 10:28, बरसठी सुबह 11:29, मड़ियाहूं  सुबह 11:51, जफराबाद जं0 दोपहर 12:35 और जौनपुर जं0 दोपहर 01:05 पहुचेंगी।

इसी तरह वापसी में ट्रेन न0 14201जौनपुर जं0 से प्रतिदिन शाम 04:20 प्रस्थान कर जफराबाद जं0 शाम 04:29, मड़ियाहूं शाम 04:58,बरसठी शाम 05:20, जंघई जं0 शाम 05:45, बादशाहपुर शाम 06:28,माँ बाराही देवी धाम शाम 07:02,प्रतापगढ़ जं0 शाम 07:26,अंतू शाम 07:56,अमेठी रात्रि 08:12, गौरीगंज रात्रि 08:26,जायस रात्रि 08:46,रायबरेली जं0 रात्रि 10:00 पहुचेंगी।

इंटरसिटी, पैसेंजर सहित कई ट्रेनों के समय सारिणी में परिवर्तन

प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग के चलते ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान ही रेलवे बोर्ड ने तीन साल बाद एक अक्टूबर से नयी समय सारणी लागू किया है जिससे बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से ठहराव वाली कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान में परिवर्तन किया है। ये परिवर्तन कुछ मिनट से लेकर आधे घंटे का है। सबसे ज्यादा परिवर्तन वाराणसी रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाली को 14203 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम को 04:15 के बजाय अब शाम 05:50 को वाराणसी से चलेगी बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर शाम को 07:13 पर पहुचेंगी। हालांकि ये ट्रेन अब 14 नवम्बर तक निरस्त है।वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 को चौड़ा किया जा रहा है जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुधार कार्य किया जा रहा है, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर किए जा रहे इस सुधार कार्य की वजह से यहां 1 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक 45 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक किया है जिसके चलते अब यह ट्रेन 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 नवम्बर तक निरस्त कर दिया गया है। जनता, पंजाब मेल,15107/15108 बनारस- लखनऊ सहित सभी अन्य ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ी रहीं हैं।

दस अक्टूबर से बदल रहा जनता एक्सप्रेस का टर्म‍िनल स्‍टेशन, वाराणसी जं0 के बजाय बनारस ( मंडुआडीह) से चलेंगी

भारतीय रेलवे ने आगामी दस अक्टूबर से जनता एक्सप्रेस, गरीब रथ के टर्म‍िनल में पर‍िवर्तन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. पर‍िचालन कारणों से क‍िए जा रहे टर्म‍िनल पर‍िवर्तन से यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि वो अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन संबंधी व‍िस्‍तृत जानकारी इन्‍क्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें.

उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट स्टेशन से संचाल‍ित दो जोड़ी ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन को वाराणसी कैन्ट की जगह अब पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस( मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन से क‍िया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु इन सभी ट्रेनों को वाराणसी कैंट स्‍टेशन की जगह बनारस (पुराना नाम मंडुआडीह) स्‍टेशन से आगमन/प्रस्थान कराने का न‍िर्णय ल‍िया है।

-14266 देहरादून -वाराणसी जनता एक्सप्रेस दिनॉंक 10.10.2022 से देहरादून से चलकर अगले दिन वाराणसी जं0 के बजाय बनारस में समाप्त होंगी।

-14265 -वाराणसी -देहरादून जनता एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.10.2022 से अपनी यात्रा वाराणसी ज0 के बनारस से प्रांरभ करेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने