श्रीदत्तगंज। बजाज चीनी मिल इट ई मैदा परिसर में बने 132 केवीपी पावर स्टेशन में पानी भर जाने पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने पावर स्टेशन का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों को तत्काल इसकी समस्या को दूर करके उतरौला व आसपास क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया।
राप्ती नदी से आई भीषण बाढ का पानी पावर स्टेशन में भर गया। बाढ का पानी पावर स्टेशन पर लगे मशीनों में घुस जाने से अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व ही इस स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी। उसके बाद अधिकारी बाढ का पानी घटने का इंतजार करने लगे। इधर उतरौला व आसपास बिजली आपूर्ति बंद होने पर बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। व्यापार मंडल उतरौला के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी विधायक राम प्रताप वर्मा से मिले और पावर स्टेशन से पानी निकलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा बिजली अधिकारियों व व्यापारियों के साथ पावर स्टेशन का निरीक्षण किया। विधायक के साथ प्रमुख व्यापारी उमानन्द गुप्ता,प्रीतिपाल सिंह सलूजा,गुरर्वेन्दर सिंह समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे। विधायक परिसर में आये पानी में घुसकर पावर स्टेशन का निरीक्षण किया और पानी में डूबे मशीनों को देखा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि बाढ का पानी कम हो रहा है। पावर स्टेशन में बचे पानी को निकालने के लिए पम्पिग सेट लगा दिया गया है। पानी हटते पानी से भीगे मशीनों को सुखाने का कार्य बाहर से आए तकनीकी कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। अधिकारी बिजली आपूर्ति जल्द शुरू करने के लिए बराबर प्रयास रत है। सब कुछ ठीक रहा तब मंगलवार से आपूर्ति बिजली की शुरु कर दी जाएगी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उतरौला व आसपास की बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं और किसी प्रकार की समस्या होने पर उसको दूर करने के लिए मुझे अवगत कराएं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि मंगलवार को हर हालत में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर लें अन्यथा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद करके सडको पर उतरकर आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों पर होगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know