जौनपुर। हर समाज को साथ लेकर के चलते थे मुलायम सिंह यादव - लल्लन यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। 
       
इस मौके पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नजदीकी रहे एमएलसी लल्लन यादव ने उनके जीवन पर चर्चा किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे जमीनी नेता थे जो हर समाज को लेकर के चलते थे हम लोगों ने एक साथ पार्टी का निर्माण किया था। जिसे समाजवादी पार्टी का नाम दिया गया था। नेता जी ने सभी को एक समान देखते थे चाहे वह पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता हो, आज उनके निधन के बाद पार्टी को सभी कार्यकर्ताओं की जरूरत है और नेता जी की ताकत कार्यकर्ता ही थे, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित होकर नेताजी स्व मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होना आवश्यक है। इस मौके पर, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव ,पूर्व मंत्री दिपचंद्र सोनकर, पूर्व विधायक अरशद खान,राम अवध पाल, सभासद जगदीश प्रसाद मौर्या गप्पू, पूनम मौर्या, दीपचंद राम, जिला महासचिव   महासचिव श्याम बहादुर पाल, सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने