*अयोध्या सहित पूरे भारत में मनाई गई बड़े ही धूम धाम से दिवाली कोरोना के बाद देश भर में इस बार धूमधाम से मनाई गई दीवाली*

*अयोध्या*
प्रकाश पर्व दीपावली पिछली रात देशभर में धूमधाम से मनाई गई। देश में कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सारे त्योहार बड़े ही सादगी से मनाए गए थे, इसी के चलते इस बार लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। *अयोध्या* पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बिहार, भोपाल, कोलकाता, में दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और आज भी चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी बजाए। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन यहां भी लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर पटाखे चलाए।दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत इंटरनेट मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रहे। जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं। वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया▪️

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने