जौनपुर। लक्ष्मण शक्ति लगते ही प्रभु श्री राम विलाप देख श्रोता हुए भावुक

रामलीला में रावण का वध होते ही जय श्री राम के लगे जयकारे,गूंज उठा परिसर

सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहरियाव ग्राम सभा में आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियाव के तत्वाधान में रामलीला के चौथे दिन का शुभारंभ विश्वम्भर नाथ दुबे के कर कमलों द्वारा शुरू किया गया, वहीं पर साथ में  उपस्थित पूर्व प्रधान श्री गुरु प्रसाद मिश्र व गोपाल मणि तिवारी ने फीता काटकर किया।

इस दौरान गुरु प्रसाद मिश्र ने कहा कि आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति के संस्थापक स्वर्गीय राम जीत तिवारी जी को बार-बार नमन करते हैं जिन्होंने हम सभी को आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति को धरोहर के रूप में प्रदान किया और उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमारे पूरे क्षेत्र के लोग और सभी पदाधिकारी पात्र गढ़पुरा भाव में लगे हुए हैं मैं सब का धन्यवाद देता हूं। जो रामलीला समिति को प्रतिवर्ष पूरी मेहनत लगन कर्तव्य निष्ठा के साथ लगे रहते हैं। रामलीला के अन्तिम दिवस पर लक्ष्मण शक्ति अंगद रावण संवाद रावण वध का मंचन किया गया। जिसमें लक्ष्मण शक्ति लगते ही भगवान श्री राम के विलाप को सुनते ही लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े वहीं पर अंगद रावण संवाद का भी मंचन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने अंगद के पांव को हिलाना चाहा लेकिन कोई हिला नहीं सका फिर अंत में रावण जब पैर पकड़ने चलता है तो अंदर अपने पैर को हटा लेते हैं और बोलते हैं अगर पैर ही पकड़ना है प्रभु श्री राम का पकड़िए जिसके हम दूत बनकर आए हैं अंत में मेघनाथ भी युद्ध में मारा जाता है कुंभकरण जैसे योद्धाओं का पराजित हो जाने के बाद रावण खुद युद्ध करने के लिए पहुंचता है और अंत में भगवान श्री रामचंद्र जी के हाथों से उसका भी उद्धार होता है। जैसे ही रावण का वध हुआ वैसे ही जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। इस अवसर पर अरविंद तिवारी, कमलेश दुबे,चांद मोहम्मद, राकेश यादव, प्रिंस मिश्र, केशव मिश्र, पप्पू पांडे अनमोल दुबे, बड़े चौबे, विमल दुबे सहित रामलीला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


आज की रामलीला लव कुश कांड तक दिखाया जाएगा. 


विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने