संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही - पशु जैव विविधता संरक्षण को लेकर राजुवास  बीकानेर के जैव विविधता सरंक्षण केन्द्र दारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से संचालित पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा प्रभारी अधिकारी डॉ मोहन लाल चौधरी के निर्देशन में  डॉ. नरसी राम गुर्जर द्वारा *जैव विविधता संरक्षण  विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया* । इस शिविर में डॉ नरसी राम गुर्जर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में पशु जैव विविधता का महत्व इसकी उपयोगिता और बचाव बारे में विस्तार से बताया। डॉ नरसी गुर्जर ने बताया कि जैव विविधता दो शब्दों से मिलकर बना है। जैव का अर्थ है जीवन तथा विविधता का अर्थ है भिन्नता ।पृथ्वी पर पाएं जाने वाले जीवन के विभिन्न रूपों को ही जैव विविधता कहते हैं । पृथ्वी पर स्थित विभिन्न प्रकार के जीव, जन्तु, पेड़ पौधें, सूक्ष्म जीव, कवक, जीवाणु मिलकर पृथ्वी की जैव विविधता बनाते हैं । भारत में बहुत अधिक जैव विविधता पाई जाती हैं।पशुधन विविधता का भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । पशु  प्रोटीन ,परिवार की आय और ग्रामीण क्षेत्रों में लाभकारी रोजगार पैदा करने में पशुधन विविधता का विशेष योगदान है ।राजस्थान को  जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध माना जाता है । वर्तमान समय में विभिन्न जातियां विलुप्त हो रही हैं ।इसलिए जैव विविधता को बचाना चाहिए।वर्तमान समय में जैव विविधता के खतरा है जैसे औद्योगिक विस्तार, कृषि का विस्तार, आक्रामक विदेशी प्रजाति,सड़कों का निर्माण, बढ़ती मानव आबादी, भूमि उपयोग में बदलाव, जंगल की बढ़ती हुई आग, प्राकृतिक जल संसाधनों का क्षतिकरण, प्राकृतिक संसाधनों अत्यधिक उपयोग ,समुद्री जैव विविधता का आवासीय नुकसान, वनों की कटाई आदि महत्त्वपूर्ण कारण है ।कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक गोपालसिंह राव ने जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला।एनएसएस की बालिकाओं को जैव विविधता एक परिचय नाम से प्रकाशित बुकलेट बाटी गई। स्टूडेंट्स के विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए ।इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 85 छात्राओं ने ने भाग लिया ।कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता चव्हाण , एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी , कुसुम परमार,श्रद्धा सिंदल ,कल्पना चौहान , पशुधन सहायक हवा सिंह उपस्थित रहे ।कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव ने सबका आभार जताया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने