औरैया // फर्जी एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर प्रदेश के कई जिलों और अन्य प्रदेशों में ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से ठगी के चार लाख रुपये, फर्जी सील व मुहर, दस्तावेज और घटना में प्रयुक्त दो कारें बरामद हुईं हैं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि 27 अगस्त को दिबियापुर के औंतो निवासी पूर्व प्रधान अनिल कुमार और बाद में बैसूंधरा निवासी अनूप यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर की डीलरशिप देने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है बताया था कि जिले के अन्य बड़े किसानों और प्रधानों से भी ठगी हुई है। इस पर एसओजी, सर्विलांस, साइबर तथा थाना दिबियापुर की संयुक्त टीमों का गठन कर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेंट एवं सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों को चिह्नित किया गया गुरुवार सुबह बेला रोड रामगढ़ मोड़ पर घेराबंदी कर दो वाहनों को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई। कार सवारों की पहचान सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर निवासी विनोद कुमार सविता, अनूप सविता, गोपीचंद्र सविता, अनूप शर्मा और सीतापुर के हेमपुर्वा निवासी हरिवंश सविता के रूप में हुई पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे एक एग्रो कंपनी के कर्मचारी हैं इस पर ठग होने की आशंका हुई। सख्ती से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने क्षेत्र में डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की इस पर इन्हें गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में दिबियापुर प्रभारी थाना शशिभूषण मिश्र, दरोगा काली चरण, एसओजी प्रभारी प्रभात सिंह, दरोगा प्रवीन कुमार व उनकी टीमें रहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके पास से चार लाख की नकदी व कई दस्तावेज मिले हैं यूपी व एमपी में करोड़ों की ठगी करना स्वीकारा पुलिस का दावा है कि पूछताछ में मुख्य आरोपी विनोद कुमार सविता उर्फ विनय अस्थाना ने बताया कि उसने भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई है इसका वह स्वयं ब्रांच मैनेजर है। वह व उसके साथी विभिन्न जनपदों व राज्यों में किसानों व ग्राम प्रधानों को चिह्नित कर डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करते थे उसने कंपनी के नाम पर वेबसाइट भी बना रखी है। बताया कि अभी तक सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, फैजाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज, हरदोई, छतरपुर(मध्यप्रदेश) में करोड़ों रुपये की ठगी की है ठगी के बाद रुपयों का आपस में बंटवारा कर शौक पूरा करते थे पकड़ा गए गोपीचंद्र ने बताया कि वह हरदोई के टडियावां में ठगी के मामले में जेल जा चुका है प्रधानों और बड़े किसानों को बनाते निशाना पूर्व प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि उसके पास ठगी करने पहुंचे लोगों ने खुद को भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर शाखा बरेली का पदाधिकारी बताया सेंटर खोलने व डीलरशिप देने के बदले में प्रतिमाह 20 हजार मासिक किराया व अन्य लाभ देने का विश्वास दिलाया सिक्योरिटी के रूप में ढाई लाख रुपये की धनराशि जमा कराई गयी थी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने