केराकत। नवदुर्गा पूजा समिति तरियारी पंडाल में दर्शन को उमड़ी भक्तों की जन सैलाब
जौनपुर,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के तरियारी गाँव नवदुर्गा पूजा समिति पंडाल में शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा हुई। इस अवसर पर नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में तरियारी गांव में स्थापित दुर्गा पंडाल में नवरात्रि के आठवें दिन माँ शेरावाली के आठवें कालरात्रि रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की जन सैलाब भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस पंडाल में आरती लेने के लिए लगभग कई गाँव के हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए रोज भीड़ उमड़ी रहती हैं, और पूरे पंडाल की आकर्षक सजावट भी की गई है। और लोगों के बीच माँ देवी का पंडाल एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। गौरतलब हो की इस पंडाल में नौ दिन का ब्रत उपवास विशाल यादव पुत्र संजय यादव के द्वारा हर साल किया जाता है। इसके पहले गाँव के ही जगदीश यादव के पुत्र चंदन यादव के द्वारा किया जाता था, अचानक एक उनके उपर घटना घटित से उन्हे छोड़ना पड़ा। जिससे इस दुर्गोत्सव में आसपास के कई गावों के श्रद्धालू दर्शन पूजन करने आते हैं। पूरे नवरात्रि में प्रत्येक शाम को मेला भी लगता है। और आरती बहुत ही शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ गाई जाती हैं। और हर साल मूर्ति विशर्जन के बाद एक भब्य विशाल भंडारे का आयोजन सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जाता है। इस पंडाल में दुर्गा पूजा समिति की कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा पैनी नज़र चारों तरफ लगाए रहते है। और पंडाल में आरती कहने वाले भक्त इस प्रकार अखिलेश यादव, अरविंद कुमार यादव, (पत्रकार) प्रमोद यादव, मनीष यादव, अर्जुन यादव,श्रीराम यादव, जितेंद्र यादव, और कार्यकर्ता अर्जुन यादव, अवधेश यादव उर्फ मदन, प्रदीप यादव, संदीप यादव, अजय यादव( वकील) और गाँव व क्षेत्र के तमाम सम्मानित भक्तगण नौ दिन तक लगातार उपस्थित रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know