संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर द्वारा जिला स्तरीय सचिव, स्काउटर गाइडर 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी पूर्व तैयारी बैठक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस अवसर पर उपस्थित सचिव स्काउटर गाइडर को सम्बोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. मीणा ने कहा ने कहा की राजस्थान के रोहट पाली में 67 वर्ष बाद राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी आयोजित हो रही है। इस जम्बूरी में जालोर जिले से 200 स्काउट व स्काउटर 100 गाइड व गाइडर कुल 300 सम्भागी एवं 8 सदस्यों का निर्देशक दल भाग लेगा। सी.ओ. स्कउट एम. आर. वर्मा ने जम्बूरी में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से अवगत कराते हुए ग्रुपों द्वारा जम्बूरी में सम्मिलित होने स्काउटर गाइडर को कार्य आवंटन
किये गये।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. चुन्नीलाल परिहार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आहोर सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य डाइट जालोर मैराराम चौधरी, रा.बा.उ.मा.वि. आहोर प्रधानाचार्य श्रीमती अन्शु बाला ने भी इस जम्बूरी में पूर्ण तैयारी के साथ अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हजारीमल माली सचिव स्थानीय संघ मालवाडा आर रानीवाडा, स्काउटर घनश्यात कुमार व्यास सचिव स्थानीय संघ भीनमाल, लादूराम भादू सचिव स्थानीय संघ साचौर, रमेश कुमार दवे सचिव स्थानीय संघ आहोर प्रकाश कुमार, बखेडूराम, दलपत सिंह जोद्धा, मदनसिंह बालोत, शम्भूसिंह चारण, नरेन्द्र कुमार, इंजराज मीणा, सुनिता बोहार, अनिता कुमारी, पालसिंह, रामप्रकाण मीणा, गजाराम, मंजीराम, चेलाराम विश्नोई, लालाराम, बाबूलाल, देराराम प्रतापदास, छोटूसिंह आदि स्काउटर गाइउर सम्मिलित हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने