गोरखपुर: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शांति व एकता के लिए निकाला गया मार्च !
कैम्पियरगंज। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को मुसलमान बड़े ही अकीदतो मोहब्बत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं क्योंकि इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे  वसल्लम के पैदाइश का दिन है। इस दिन दुनियां भर में मुसलमान जुलूस निकालते हैं, और हजरत साहब के जीवनी के बारे में लोगों को बताते हैं। जिसके क्रम में ग्राम मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन, भौराबारी टोला रामनगर के मुसलमानों ने ऐसे रूप से हुजूर की पैदाइश को मनाया कि वह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है यहां के लोगों ने ग्रामवासियों,दुकानदारों व राहगीरों के लिए गुलाब के फूल के साथ फल और बच्चों के लिए केक का इन्तेज़ाम किया था। जिसे लोगों को भेंट ( बांट ) करके उन्हें हजरत मोहम्मद साहब के जीवन के उद्देश्य के बारे में बताया कि लोग आपस में मिलजुल कर शांति और भाईचारे के साथ रहें अगर कोई पड़ोसी हो तो उसका ख्याल रखें चाहे वह किसी भी मजहब और धर्म से संबंधित हो। एक स्थान पर लोगों से कहा था कि ऐ लोगों अपनी दीवारों को ऊंचा न करो कि कहीं ऐसा न हो कि पड़ोसी का हवा बंद हो जाए और उसको तकलीफ हो क्योंकि इस्लाम किसी को तकलीफ नही देता।अंत में सभी लोगों ने मिलकर देश में अमन व शांति के साथ देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी। जुलूस में मैनेजर गुलाम कादिर अंसारी, मास्टर मो० अयूब अंसारी,मोहम्मद वशीम, मोहम्मद युसूफ रज़ा , मौलाना जुनैद अख्तर अलीमी, अनवर अली, मकबूल आलम, रहीमुद्दीन, अजमल,मोहम्मद हुसैन, शाहिद, शोएब अख्तर,फारूक, रामप्रवेश ग्राम रोजगार सेवक के साथ-साथ तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने