संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली में आयोजित होगी, विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को जंबूरी स्थल पर श्री मान निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर महोदय की अध्यक्षता में रखी गई ,बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल एवं प्रभारी जंबूरी सेल पाली ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागो द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की, एवं जहां भी कार्य में शिथिलता नजर आई, संबंधित विभाग के सचिव और अध्यक्ष को सीधे अध्यक्ष महोदय ने टेलिफोनिक सूचित कर निर्देशित किया कि समय पर उपरोक्त कार्य पूर्ण होना है, इस अवसर पर रीको से आर सी वैष्णव ,सौरभ स्वामी, पीडब्ल्यूडी से दिलीप परिहार, सुशील गोयल, सुलभ इंटरनेशनल से दिनेश प्रसाद राम ,पंचायत समिति रोहट से विकास अधिकारी हरमन, विद्युत विभाग पाली से जेआर चौधरी, विद्युत विभाग जोधपुर से वीरेंद्र सिंह अजमेर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर रामजस लिखाला, सीओ स्काउट सीकर बसंत कुमार लाटा, सीओ स्काउट चुरु महिपाल सिंह तवर ,सीओ स्काउट डूंगरपुर जितेंद्र भाटी , उपस्थित हुए ,स्वयं स्टेट चीफ कमिश्नर ने विभिन्न स्थलों पर जाकर प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया ,साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों ने निर्धारित समय पर अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने