केराकत। राशन आपूर्ति ठेकेदार के विरुद्ध कोटेदारों ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी

केराकत, जौनपुर। केराकत के कोटेदार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास खंड केराकत के कई कोटेदारों ने बुधवार दोपहर ट्रक रोककर आपूर्ति ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ठेकेदार पर राशन कम देने का आरोप लगाया। केराकत के ग्राम सभा छितौना पेट्रोल पंप के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदारों के लिए आ रहे ट्रक को कोटेदार संघ अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व में कोटेदारों ने रोक लिया और प्रदर्शन व नारेबाजी की।

कोटेदारों ने कहा कि सरकार के निर्देश पर कोटेदार जहां राशन वितरित करता है वहां तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। लेकिन ठेकेदार हम लोगों से ट्रैक्टर का भाड़ा पल्लेदारी सब लेते हैं, सरकार का निर्देश है कि बोरी का वजन अलग से किया जाता है, लेकिन ठेकेदार 580 ग्राम बोरी का वजन भी स्वयं रखता है, कोटेदारों को नहीं देता है। सुल्तानपुर के कोटेदार रामधार व बासगीत के कोटेदार सुभावती देवी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार वितरण में पल्लेदारी व भाड़ा देना पड़ा। एक बोरी गेंहू भी कम मिला तो हम लोगों ने रिसीविंग पर साइन नहीं किया, तो ठेकेदार द्वारा वितरण के लिए भेजे गए युवक संदीप ने फर्जी साइन बनाकर उसे जमा कर दिया। कोटेदारों ने कहा कि यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो राशन वितरण रोकने पर विवश होना पड़ेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ठेकेदार अखिलेश मिश्रा का कहना है कि सारे आरोप निराधार, जहां तक ट्रक जा सकती है वहां तक लेकर जाते हैं। कभी कभी इसमें ट्रक भी धंस जाती है। प्रदर्शन करने वालो में कोटेदार संघ अध्यक्ष सुभाष यादव, कोटेदार श्यामनारायण यादव, चन्द्रशेखर यादव, मनीष सोनकर, हिमांशु राय, अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने