संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- शहर के आदर्श विद्या मंदिर वनवासी स्कूल पिंडवाड़ा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र में कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री जगदीश कुलमी जनजाति सुरक्षा मंच के अध्यक्ष धनाराम मीणा सांखला राम  कैलाश रावल फूली देवी गरासिया बादली देवी गरासिया हरि सिंह गोपाल सिंह महेश और नवल विभाग संगठन मंत्री के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। प्रतियोगिता में आबूरोड रेवदर पिंडवाड़ा तहसील के बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें 12 से 14 वर्ष के बालक वर्ग में रेवदर तहसील खो-खो में प्रथम स्थान और पिंडवाड़ा तहसील 31वां स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में आबूरोड खो-खो में प्रथम स्थान तथा पिंडवाड़ा तीसरे स्थान पर रही। इसी के साथ तीरंदाजी में सवाराम प्रथम स्थान पर 40 मीटर में और भाड़ा राम दूसरे स्थान पर रहा कार्यक्रम का समापन मुकेश घाची एवं भंवर लाल घाची के मुख्य अतिथि के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाबा राम गरासिया वकील आबूरोड द्वारा पारितोषिक की व्यवस्था की गई एवं मुकेश कुमार  की माता जी की स्मृति में भोजन की व्यवस्था रखी गई। निर्णायक टोली में ईश्वर सिंह मनोहर सिंह रघुनाथ मीणा सोमाराम ललिता शर्मा भूराराम का सहयोग रहा एवं विद्यालय की ओर से जसवंत सिंह प्रवीण सिंह  हनुमत सिंह  दुर्गेश  व्यास बिंदेश्वरी शंकर शर्मा एवं अशोक सेन का सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने