गालीबाज भाजपा नेता के खिलाफ पीआरडी जवान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार


             गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
  अंबेडकर नगर।  मामला जनपद के टांडा तहसील क्षेत्र का कपिल देव वर्मा द्वारा पुलिसकर्मी को गाली देने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जो बेहद आपत्तिजनक है।हैरत की बात यह है कि उन्होंने इस बात का ख्याल नहीं रखा और अमर्यादित ढंग से गालियां देते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के तेजी से वायरल होने पर इंटरनेट मीडिया पर लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। पीआरबी आरक्षी से आपबीती पूछे जाने पर पूरा घटनाक्रम बताया।आरक्षी विजय कुमार भारती पीआरवी 2w 4011 पर थाना अलीगंज में नियुक्त है।दिनांक 29.10.22 को समय करीब 11.32 बजे roip द्वारा जरिये दूरभाष ईवेन्ट सं0 4702 कालर जियाराम पुत्र मोतीलाल निवासी सम्हरिया नोट कराया गया। कालर से बात करने के पश्चात मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग जुआ खेलते हुये दिखाई दिये हम पीआरवी कर्मी करीब पहुंचे तब तक तीन व्यक्ति । रामसूरत पुत्र झिन्कू राम 2. ज्ञानचन्द पुत्र श्याम लाल 3. सरबजीत पुत्र केशवराम समस्त निवासीगण सम्हरिया को छोड़ शेष मौके से फरार हो गये। तीनो व्यक्ति व कालर मौके पर ही आपस में बहस करने लगे जिसके पश्चात सभी को पीआरवी कर्मीयों द्वारा थाने लाया जा रहा था कि सरबजीत का भाई एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके पर पहुंचा व हम पीआरवी कर्मी से गाली-गलौज हाथा पाई करते हुये अपने भाई को जबरदस्ती हमारे कब्जे से ले जाने लगा मना करने पर कपिल देव वर्मा नामक व्यक्ति से जरिये दूरभाष बात करवाने लगा। कपिल देव वर्मा द्वारा हम कर्मियों से जरिये दूरभाष गाली गलौज करने लगा व सस्पेंड करा देने आदि की धमकी दी गयी। घटना की विडियो बतौर साक्ष्य आरक्षी के पास मौजूद है। पीआरवी कर्मी उक्त घटना से मानसिक तौर पे बुरी तरह आहत है। न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने