उतरौला(बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने बाढ़ राहत सामग्री में ग्राम प्रधानों द्वारा की जा रही धांथली को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राम आश्रय को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा दैविक आपदा को देखते हुए बाढ़ राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया गया है।परन्तु दूषित मानसिकता के प्रधान द्वारा अपने चहेतों को बाढ़ राहत सामग्री मनमानी तरीके से कई पैकेट दिया जा रहा है।
उसी गांव में तमाम गरीबों व पात्र व्यक्तियों को नहीं दिया जा रहा है।श्री इरशाद ने तहसील क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित तीनों ब्लाक उतरौला,गैंड़ास बुजुर्ग व श्रीदत्तगंज के बाढ़ राहत किट से वंचित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री दिलाने की मांग की है।तथा जांचोंपरांत दोषी कर्मियों के विरूध्द कार्यवाही करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know