सुइथाकला। गड्ढामुक्त सड़कों को आइना दिखा रहा क्षेत्र में लखनऊ बलिया राजमार्ग

जौनपुर,सुइथाकला। केन्द की मोदी सरकार स्वस्थ भारत के लिए चाहे जितने सपने देख ले, पर क्षेत्र में लखनऊ बलिया राजमार्ग उनके सपनों को चकनाचूर करने के लिए चौबीसो घण्टे तत्पर है। उक्त राजमार्ग विभाग और सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के दावे को आइना दिखाते नजर आ रहा है। लोग आए दिन सड़क हादसे का शिकार होकर स्वस्थ भारत के सपने में चार चाँद लगा रहे हैं।

जी हाँ उक्त सपने को आइना दिखाने वाले जगहों को यदि जिम्मेदारानों को देखना हो तो एक बार अवश्य उक्त राजमार्ग से वाहन द्वारा क्षेत्र से होते हुए जिले की सीमा स्थित बिजेथुवा धाम पर मत्था टेकने अवश्य पधारें। तब जाकर आपके आँखों की पट्टी अपने आप खुल जाएगी।तहसील मुख्यालय से लेकर बड़ागाव,सरायमोहिऊद्दीनपुर,खानपुर चौरवा,सारी मोड़ ऐसे तमाम जगहों पर मोदी सरकार के स्वस्थ भारत के सपने और गड्ढामुक्त सड़को का सच अपने आप सामने आ जाएगा। उक्त राजमार्ग पर टैक्स देने वाले लाखों लोगों के पैसे को बहाकर बनने वाली सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील होकर गड्ढामुक्त सड़क के दावे को आइना दिखा रही है। किसी न किसी रूप में टैक्स देने वाले उन्हीं लोगों को आए दिन काल के गाल में समा रही है। क्षेत्र के प्रमुख बाजार सरायमोहिऊद्दीनपुर स्थित चौराहे का नजारा तो लोगों के लिए इस समय अत्यन्त प्रेरणादायी हो गया है। वहाॕ लोगों को सड़क हादसे से बचाने का जिम्मा दुर्गापूजा समिति वालों ने ले लिया। समिति के लोगों ने उक्त राजमार्ग के वाहन चालकों को हादसे से बचाने के लिए चौराहे पर टूटी सड़क वाली जगह पर गमले में डण्डे के सहारे केसरिया ध्वज व पेड़ों की टहनिया लगा संकेतक बना दिया। जिसके सहारे राहगीर अपने को बचाने में कामयाब हो रहे हैं। बहरहाल लोग जहाँ समिति के इस कार्य की चर्चा कर रहे है वहीं गड्ढे, विभाग और सरकार की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने