जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जौनपुर जिला इकाई की बैठक संपन्न


जौनपुर। बरईपार के एक स्कूल में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जौनपुर जिला इकाई की बैठक हुई, जिसमें संगठन विस्तार चर्चा की गई और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।


बताते चलें कि जौनपुर के बरईपार क्षेत्र में स्थित हंस वाहिनी हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जौनपुर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें जिला इकाई के पदाधिकारी मौजूद हुए। बैठक में संगठन विस्तार, शपथ ग्रहण, लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित निष्क्रिय सदस्यों को बाहर निकाले जाने, पत्रकारिता को लेकर गहन चिंतन की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि जो पदाधिकारी लगातार तीन दिन बैठक में अनुपस्थित रहें हैं उन्हें बाहर किया जाए। जिससे अन्य सदस्यों पर उनका प्रभाव न पड़े, और पत्रकारिता को लेकर आज के दौर में मीडिया की जो छवि खराब हो रही है उसको लेकर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देव आवश्यक कदम उठाएं। जिससे पत्रकारिता की आड़ में गलत तरीके जनता व अन्य संस्थाओं से धन उगाही की जा रही है इससे मीडिया जगत के ईमानदार व निर्भीक पत्रकार साथियों की छवि खराब हो रही है और आगामी नवंबर में होने वाले शपथ ग्रहण की रूपरेखा तैयार किया जाए। जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो। जिस पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देव ने कहा कि जो निष्क्रिय पदाधिकारी उन्हें बाहर किया जाएगा और पत्रकारिता में गलत तरीके से धन उगाही करने वाले पत्रकारों के खिलाफ जल्द ही सख्त कदम उठाया जाएगा और शपथ ग्रहण के लिए नवंबर माह में ही बैठक होगी उसी में कार्यक्रम की रूपरेखा सबकी सहमति से बनेगा। इसी कड़ी में जिला प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महराजगंज ब्लॉक से पत्रकार साथी कुलदीप विश्वकर्मा जी संगठन से जुड़े हैं और उनके साथ कई अन्य पत्रकार साथी शामिल होने के लिए आने वाले थे लेकिन कारणवश आ नहीं सके। वहीं कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष के पत्रकारों को पेंशन देने की घोषणा की है। जिसमें पारदर्शिता लाने की सख्त जरूरत है जिससे पात्र पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देव, उपाध्यक्ष सरोज मिश्रा, जिला प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव,कुलदीप विश्वकर्मा, सुजीत सिंह व मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने