नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु समय सारणी निर्धारित
बहराइच 29 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है। निर्धारित समय सारणी की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर 2022, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 01 नवम्बर 07 नवम्बर 2022 तक की अवधि निर्धारित की गयी है। जबकि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 08 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक किया जायेगा। दांवे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 14 नवम्बर से 17 नवम्बर 2022 तक की जायेगी तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवम्बर 2022 को किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(न.नि.) को निर्देश दिया गया है कि 01 नवम्बर से पूर्व बीएलओ को पदाविहित अधिकारी के रूप में तैनात कर दिया जाय। पदाभिहित अधिकारी को 01 से 07 नवम्बर 2022 तक सम्बन्धित बूथ पर ड्राफ्ट मतदाता सूची, आवश्यक प्रपत्र आदि के साथ आवंटित बूथ पर उपस्थित रहें और निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराने के साथ-साथ दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण, पर्यवेक्षकों व सेक्टर आफिसरों द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व होगा कि सभी बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारियों, पर्यवेक्षको व सेक्टर आफिसरों की तहसील स्तर पर बैठक कर नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की कार्यवाही हेतु उन्हें निर्देशित करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know