_सेलवाड़ा माइंस क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के बनाए गए ईश्रम कार्ड_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सरेसी माता मंदिर प्रांगण सेलवाड़ा रेवदर ( सिरोही) मैं क्षेत्र के असंगठित मजदूरों की बैठक संत रामेश्वर भारती जी के सानिध्य एवं भामसं के प्रदेश औद्योगिक सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल एवम संगठन मंत्री प्रभुराम मीणा के मुख्य आथित्य मैं संपन्न हुई।भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय मजदूर संघ के कानूनी सलाहकार रणजीत कोली द्वारा वर्तमान परिस्थितियो में श्रमिकों की स्थिति एवं उसके कानूनी अधिकार सम्बंधित विषय पर जानकारी बताई गयी।
भामसं के औद्योगिक सर्वेक्षक रेवाशंकर रावल ने पूज्य दन्तोपन्त जी ठेंगड़ी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए रेवाशंकर रावल ने सरकार द्वारा मजदूरों हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जब तक श्रमिक वर्ग अपने अधिकारों हेतु आवाज नही उठाएगा तब तक शोषणवादी ताकते इसका फायदा उठाती रहेगी, इस दौरान श्रमिकों ने एक राय होकर असंगठित मजदूरों के हितों की रक्षा करने के लिए श्रमिक संगठन को मजबूत बनाने का प्रस्ताव लिया गया इस दौरान सेलवाड़ा माइंस क्षेत्र एवं निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के ईश्रम कार्ड बनाये गये
श्रम कार्ड बनाने के अभियान निमित्त जिम्मेदारी दि गयी जिसमे प्रकाश कुमार कोली.सोमताराम.गेमरराम. पोपठराम. रामलाल. राणाराम. जयंतिलाल. शानतिलाल. करणकुमार. हिरारामजी. रणजीतसिह. एडवोकेट रणछोड. कपुराराम. गोकुल. जयंतिलाल. ललीत कुमार. शंकरलाल.नेनाराम गरासिया. सवाराम. वनाराम. गलबाराम. बलदेव.सुनाराम. जगसीराम. खीमाराम.एंवम दर्ज़नो श्रमिक उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने