मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में शहीदों की याद में दीया जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी
श्रीगोरखनाथ मंदिर परिसर में भीम सरोवर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में पहला दीया जलाकर मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही भीम सरोवर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए
लखनऊ:ः 25 अक्टूबर, 2022:ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में शहीदों की याद में दीया जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रीगोरखनाथ मंदिर परिसर में भीम सरोवर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में पहला दीया जलाकर मुख्यमंत्री जी ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही भीम सरोवर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी के समक्ष देशभक्ति के गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संयोजक लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव की प्रस्तुति ‘धन्य है मेरा उत्तर प्रदेश’ ने प्रदेश की विशिष्टता व वर्तमान भयमुक्त वातावरण का भान कराया। मुख्यमंत्री जी ने सभी कलाकारों प्रस्तुतियों की सराहना की।
----------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know